एम्स में आया कोबरा सांप

TIMES OF BLUE CITY



जोधपुर। एम्स के ऑक्सीजन प्लांट में कोबरा सांप आ जाने स्टाफ व मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। बाद में कड़ी मशक्कत के बाद मोहम्मद इस्माइल ने इस कोबरा सांप को पकड़ा और जंगल में ले जाकर छोड़ा। तब ऑक्सीजन प्लांट के स्टाफ व मरीजों ने राहत की सांस ली।
नाग प्रेमी मोहम्मद ईस्माइल रंगरेज ने बताया कि एम्स के ऑक्सीजन प्लांट में अचानक कोबरा सांप निकलने से वहां तैनात स्टाफ व भर्ती मरीजों अफरा-तरफ मच गई। वहां तैनात स्टॉफ शकील अहमद ने मोबाइल पर इसकी सूचना दी। लॉकडाउन के चलते लोगों को घरों से बाहर निकलना मना है। इसके बावजूद वह पुलिसकर्मियों से अनुमति लेकर वहां पहुंचे और कोबरा सांप पकडक़र वहां तैनात कर्मियों को भयमुक्त करवाया। बाद में जंगल ले जाकर छोड़ा।