एसओजी ने पकड़ा 16 लाख का हवाला, दो गिरफ्तार


जोधपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुुप (एसओजी) और एटीएस की जोधपुर पुलिस चौकी की तरफ से सोमवार को 16 लाख का हवाला कारोबार से संबंधित रुपया बरामद किया गया। ये रुपए कहां और किसके मार्फत आए इसकी जानकारी के लिए दो जनों को पकड़ा गया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। दोनों को महामंदिर थाने में रखा गया है। 
एसओजी व एटीएस के एडीजीपी अनिल पालीवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि जोधपुर में हवाला कारोबार का रुपया आ रहा है। इस पर जोधपुर पुलिस चौकी की तरफ से कार्रवाई करते हुए नागौरी गेट थानान्तर्गत भाटी मेमोरियल हॉल के सामने दामोदर कॉलोनी निवासी मुरलीधर डागा और ओसियां तहसील के गरू हाणिया निवासी मुकेश विश्नोई को पकड़ा गया। उनके पास से 16 लाख रुपया बरामद हुआ है। यह रुपया किसके मार्फत और कौन लेकर आया इस बारे में पता लगाया जा रहा है। रुपए किसको पहुंचाने थे इस संबंध में भी पता लगाया जा रहा है। एडीजीपी पालीवाल के अनुसार कुछ और लोगों के नाम भी सामने आ सकते है और साथ ही गिरफ्तारियां भी हो सकती है।